SHEOHAR*तरियानी के नरवारा गांव से नव विवाहिता युवती का शव बरामद*
Today sheohar news
SHEOHAR/ तरियानी थाना क्षेत्र के नरवारा गांव से कटिहार जिले की रहने वाली विवाहित युवती का सव बरामद। बताते चले की लड़की कटिहार जिले के आजमनगर थाना के मो०हफीजुद्दीन के पुत्री नाश्री खातून, जो हरियाणा में एक दुकान में काम करती थी, वहां उसकी मुलाकात उसी दुकान में काम करने वाले शिवहर जिले के नरवारा गांव निवासी राज मंगल महतो के 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार से हुई।
दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग बढ़ा और उन्होंने शादी रचा ली। इसके बाद रोहित लड़की को महज कुछ दिन पहले अपने गांव ले आया। जब लड़की के परिजन उससे संपर्क नहीं कर पाए, तो हरियाणा में जाकर खोजबीन की,तब पता चला की उन्होंने रोहित से शादी रचा ली है। और दुकान छोड़ दिया है,तो उन्होंने कटिहार के आजमनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच के दौरान शिवहर जिले के तरियानी थाना अंतर्गत नरवारा गांव पहुंची और तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद एवं उनकी टीम एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाशी ली गई। इस दौरान रोहित के घर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर लड़की का शव बरामद किया गया। तरियानी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की जांच जारी है।