SHEOHAR: जिला पदाधिकारी,शिवहर श्री विवेक रंजन मैत्रेय(भा.प्र.से.) द्वारा प्रखण्ड कार्यालय,डुमरी कटसरी एवं अंचल कार्यालय, डुमरी कटसरी का निरिक्षण किया जहाँ उनके द्वारा बिहार सरकार की प्रायोजित योजनाओं कार्यान्वयन का निरिक्षण एवं समीक्षा किया गया।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड कार्यालय, डुमरी कटसरी का निरिक्षण करते हुए प्रखण्ड कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति की जाँच करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरी कटसरी को अपने कार्यालय के सभी कर्मचारियों को शत प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति बनवाने का निदेश दिया। इसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 एवं 2025-26 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उक्त संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरी कटसरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत योजना अंतर्गत व्यक्तिगत घरेलु शौचालय निर्माण, पंचायतवार स्वच्छता शुल्क संग्रहण, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, षष्टम राज्य वित्त आयोग/पंद्रहवीं राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत व्यय, प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय भवन निर्माण कार्य इत्यादि सम्बंधित विषयों पर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय, डुमरी कटसरी के निरिक्षण क्रम में अभियान बसेरा-2 के तहत वास विहित सर्वेक्षित परिवारों की संख्या एवं भूमि वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए तत्सम्बन्धी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त पंचायतवार जमाबंदी आधार सीडिंग, ई-मापी,एल०पी०सी संबंधी प्रतिवेदन,दाखिल-ख़ारिज वादों के लंबित मामलों, परिमार्जन एवं ई- फाईलिंग विषयों पर भी समीक्षा की एवं सम्बंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।