शिवहर शहर में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा आवागमन सुविधाओं के विस्तार को लेकर 50 करोड़ की लागत से दो बाइपास सड़क निर्माण का मामला अधर में लटक गया है। करीब 1 वर्ष से यह प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग में ठंडा बस्ता पड़ा हुआ है।
मालूम हो कि पथ निर्माण विभाग के शिवहर कार्य प्रमंडल द्वारा बाइपास निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार कर भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रस्ताव करीब छह माह पूर्व राज्य मुख्यालय को भेजा गया। प्रस्ताव में एक बाइपास शिवहर शहर के पूर्वी भाग से जबकि दूसरा बाईपास शिवहर शहर के पश्चिमी भाग से निकाला गया है। पहला बाईपास शिवहर-मुजफ्फरपुर पथ के पूरब दिशा में जीरो माइल चौक से मुजफ्फरपुर जाने वाली पथ में बालू नगर के नवाब हाई स्कूल से पूरब बालू मंडी के पास से सदर अस्पताल के बगल से होते हुए रसीदपुर में एनएच 104 में मिलने की योजना है। वहां से पुलिस लाइन होते हुए शिवहर पिपराही बेलवा मुख्य पथ में पेट्रोल पंप के पास मिलाना है। इस बाईपास की लंबाई 2.67 किलोमीटर होगी। साथ ही इसका अनुमानित लागत 20 करोड़ आंका गया है।
जबकि दूसरा बाईपास शिवहर शहर के पश्चिम भाग में एनएच 104 के शिवहर मधुबन खंड में फतहपुर गढ़ चौक के पास से शुरू होकर बसैया राम हरनाही को जोड़ते हुए सुंदरपुर खरौना के पास शिवहर मुजफ्फरपुर पथ के तीसरे किलोमीटर में जाकर मिलेगी इसकी लंबाई 6 किलोमीटर होगी तथा अनुमानित लागत 30 करोड़ आंका गया है। बाईपास निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव में बताया गया है कि प्रथम बाईपास जो कि एनएच 104 से शुरू होकर एसएस 54 पिपराली पथ को जोड़ेगा। इसके निर्माण से मोतिहारी पिपराही पुरनहिया सहित उत्तर की ओर से आने जाने वाले बड़े वाहन शिवहर शहर में बिना प्रवेश किए ही सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पटना आदि शहरों की ओर जा सकता है।
प्रस्तावित बाईपास का एलाइनमेंट नगर पंचायत शिवहर तथा ग्रामीण कार्य विभाग के स्वामित्व वाले सड़क पर बनाया गया है। दूसरे बाईपास के निर्माण से मोतिहारी मधुबन चकिया तथा डुमरी कटसरी एवं तरियानी प्रखंड के पश्चिमी भाग से आने जाने वाले बड़े वाहन बिना शिवहर शहर में प्रवेश किए ही सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर तथा पटना आदि की ओर आ जा सकते हैं।