SHEOHAR ; 228 बालिकाओं को बच्चेदानी कैंसर से बचाव के लिए एचपीबी का दिया गया टीका; सीएस
बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर163, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिसाही के 65 बालिकाओं को दिया गया है टीका
Today sheohar news
SHEOHAR/ सीएम बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत् बच्चेदानी के कैंसर के बचाव के लिए नि: शुल्क एचपीबी का टीका दिया गया है। गुरुवार को बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिसाही के 9 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालिकाओं को यह टीका दिया गया है। बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवहर के 163 बालिकाओं को यह टीका दिया गया है, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बिसाही के 65 बालिकाओं को यह टीका दिया गया है।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा, अरुण कुमार ने बताया कि फिलहाल पूरे दुनिया में सवाईकल कैंसर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।
जिसको लेकर सरकार की ओर से 9 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चे और बच्चियों को सवाईकल कैंसर से बचाव के लिए नि; शुल्क हृमन पेपिलोमा वायरस (HPV) का टीका लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ है, यह टीका मंहगी होने के बावजूद सरकार अपनी ओर से उपलब्ध कराई है।
यह टीका बच्चियों के भविष्य में सवाईकल कैंसर होने से रोकेगा,
यह काफी जानलेवा बीमारी होता है, उन्होंने बताया टीकाकरण के बाद सभी बालिकाओं को आधे घंटे तक कैमरे में बैठाया गया, ताकि किसी प्रकार की परेशानी होने पर त्वरित पूरी तैयारी के साथ इसका निराकरण किया जाए।
मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी एस एम हसन, विद्यालय के प्राचार्य दिपक कुमार,शिवाणी कुमारी,एएनएम सरिता कुमारी,पूनम कुमारी,किरण कुमारी आदि मौजूद रहे।