पाकिस्तान से केवल आतंकवाद और PoK खाली करने पर होगी बात', संघर्ष विराम के बाद बोले विदेश मंत्री

Updated on 15-05-2025
Today sheohar news;भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद उठ रहे सवालों का विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध और व्यवहार पूरी तरह से द्विपक्षीय होंगे। इसमें बिल्कुल भी बदलाव नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने भी स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान के साथ अब बातचीत केवल आतंकवाद और पीओके खाली करने पर होगी। 
होंडुरास के दूतावास के उद्घाटन के अवसर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के पास आतंकवादियों की एक सूची है जिसे उसे हमें सौंपना होगा। साथ ही उसे आतंकियों के बुनियादी ढांचे को बंद करना होगा। वे जानते हैं कि क्या करना है। हम उनके साथ आतंकवाद के बारे में चर्चा करने के लिए तैयार हैं। ये वे वार्ताएं हैं जो संभव हैं।

उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित है और तब तक स्थगित रहेगी जब तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद को रोका जाता। कश्मीर पर चर्चा के लिए केवल एक ही बात बची है, वह है पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना। हम इस चर्चा के लिए तैयार हैं। 

संघर्ष विराम को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि यह साफ है कि गोलीबारी बंद करने की मांग कौन कर रहा था। हमने आतंकी ढांचे को नष्ट करके जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, उन्हें हासिल कर लिया है। ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में ही हमने पाकिस्तान को यह संदेश भेज दिया था कि हम आतंकी ढांचे पर हमला कर रहे हैं, न कि सेना पर और सेना के पास यह विकल्प है कि वह अलग खड़ी रहे और हस्तक्षेप न करे।

उन्होंने उस सलाह को न मानने का फैसला किया। एक बार 10 मई की सुबह उन्हें बुरी तरह से नुकसान पहुंचा। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि हमने कितना नुकसान पहुंचाया और उन्होंने कितना कम नुकसान किया। इसलिए यह स्पष्ट है कि गोलीबारी बंद करने की मांग कौन कर रहा था।  पहलगाम हमले पर विदेश मंत्री ने कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिला है। हमने UNSC में प्रस्ताव पेश किया था कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सात मई को उन्हें  ऑपरेशन सिंदूर के जरिये जवाबदेह ठहराया गया। 

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता जारी
भारत अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है। ये थोड़ी कठिन है। जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता। कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए। यह दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए। व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी। जब तक यि लाभाकारी नहीं हो जाता, इस पर कोई भी निर्णय जल्दबाजी होगी।

होंडुरास के साथ हमारे मजबूत संबंध
होंडुरास दूतावास के उद्घाटन के दौरान  विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि अब हमारे पास होंडुरास का नया दूतावास है। यह उन देशों में से एक हैं जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के समय मजबूत एकजुटता व्यक्त की थी। वैश्विक दक्षिण सहयोग के हिस्से के रूप में हमारे विकासात्मक अनुभवों का आदान-प्रदान करने की संभावना है। हमने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया। हम अब एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली स्थापित करने में लगे हुए हैं। इसका उद्देश्य आपदा के प्रति होंडुरास की तैयारियों को मजबूत करना है।

एस जयशंकर ने कहा कि वैश्विक मंच पर हमारे सहयोग का संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों ने समर्थन किया है। हम विभिन्न बहुपक्षीय गतिविधियों में होंडुरास से प्राप्त निरंतर समर्थन को महत्व देते हैं। होंडुरास में भारतीय प्रवासी कम हैं, लेकिन यह जीवंत है और यह स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते है और साथ ही दोस्ती के जीवंत पुल के रूप में कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन दशकों में भारत और होंडुरास के आर्थिक संबंध लगातार बढ़े हैं। वे व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग से मजबूत हुए हैं। द्विपक्षीय व्यापार आज 300 मिलियन डॉलर से थोड़ा अधिक है। हम होंडुरास को फार्मास्यूटिकल्स, कपड़ा, ऑटोमोबाइल और मशीनरी निर्यात करते हैं और होंडुरास से कॉफी, लकड़ी और चमड़ा आयात करते हैं। यह वाणिज्यिक आदान-प्रदान कृषि, व्यवसाय, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में काफी संभावनाओं को उजागर करता है। 

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में होंडुरास के दूतावास के खुलने से व्यापार को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलेगी। व्यवसायियों को दूतावास को मैचमेकिंग के केंद्र के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जो अधिक पहल गतिविधियों और जुड़ावों को शुरू करने के लिए संस्थागत समर्थन प्रदान करेगा। उन्होंने होंडुरास के प्रतिनिधियों का आभार जताया।

विदेश मंत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले पर होंडुरास की एकजुटता को स्वीकार करता हूं। हम आतंकवाद के विरोध में आपकी सार्वजनिक प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं और इस तथ्य की भी कि यह ऐसी चीज है जो सभ्य दुनिया के किसी भी रूप में पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हम आज अपने क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ते समय आपके समर्थन और एकजुटता की बहुत सराहना करते हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

SHEOHAR: डीजे ने शिवहर मंडल कारा का निरीक्षण कर बंदियों को दिया मार्गदर्शन

SHEOHAR: डीजे ने शिवहर मंडल कारा का निरीक्षण कर बंदियों को दिया मार्गदर्शन Today sheohar news मंडल कारा का डीजे उदवंत कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार ने…
SHEOHAR: डीजे ने शिवहर मंडल कारा का निरीक्षण कर बंदियों को दिया मार्गदर्शन
शिवहर समाचार

sheohar"भ्रष्टाचार की फैक्ट्री है शिवहर। जिस-जिस पे जनता ने उम्मीद जताई, वही करप्शन का ठेकेदार बन बैठा।"*

SHEOHAR : भ्रष्टाचार की फैक्ट्री या लोकतंत्र का कबाड़ख़ाना?**"भ्रष्टाचार की फैक्ट्री है शिवहर। जिस-जिस पे जनता ने उम्मीद जताई, वही करप्शन का ठेकेदार बन बैठा।"*_रिपोर्ट— सुधीर गुप्ता, जनसुराज नेता व…
sheohar
शिवहर समाचार

सीबीएसई ने 10वीं और 12 वी परीक्षा की मेघा सूची को जारी नहीं करने पर आरजेडी नेता नवनीत झा ने जताई नाराजगी*

सीबीएसई ने 10वीं और 12 वी परीक्षा की मेघा सूची  को जारी नहीं करने पर  आरजेडी  नेता नवनीत झा ने जताई नाराजगी*शिवहर-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं और 10वीं…
सीबीएसई ने 10वीं और 12 वी परीक्षा की मेघा सूची  को जारी नहीं करने पर  आरजेडी  नेता नवनीत झा ने जताई नाराजगी*
शिवहर समाचार

शिवहर का प्रस्तावित दोनों बाइपास सड़कों का निर्माण कार्य लटका अधर में

लाल बाबू पांडे शिवहर;शिवहर पथ निर्माण विभाग द्वारा दो प्रस्तावित बाईपास सड़कों का निर्माण शुरू नहीं किया गया है। यह निर्माण अधर में है। पथ निर्माण विभाग ने इस प्रस्ताव को अस्वीकृत…
शिवहर का प्रस्तावित दोनों बाइपास सड़कों का निर्माण कार्य लटका अधर में
शिवहर समाचार

शिवहर का प्रस्तावित दोनों बाइपास सड़कों का निर्माण कार्य लटका अधर में

शिवहर शहर में सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा आवागमन सुविधाओं के विस्तार को लेकर 50 करोड़ की लागत से दो बाइपास सड़क निर्माण का मामला अधर में…
शिवहर का प्रस्तावित  दोनों बाइपास सड़कों का निर्माण कार्य  लटका अधर में
शिवहर समाचार

रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे भगवान सूर्य, नौ दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना

लाल बाबू पांडे शिवहर;बीते मंगलवार से जेठ माह का आरंभ हो गया है। ऐसे में सूरज नौतपा के पहले से ही ज्यादा तप रहा है। 25 मई से सूर्य की…
रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे भगवान सूर्य, नौ दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना
शिवहर समाचार

SHEOHAR: बोले पूर्व विधायक राणा जी जमीन की रजिस्ट्री में अब रिश्वत के नाम पर मांगी जाती है गिरवी

SHEOHAR:  बोले पूर्व विधायक राणा जी जमीन की रजिस्ट्री में अब रिश्वत के नाम पर  मांगी जाती है गिरवी                        …
SHEOHAR: बोले पूर्व विधायक राणा जी जमीन की रजिस्ट्री में अब रिश्वत के नाम पर  मांगी जाती है गिरवी
शिवहर समाचार

SHEOHAR;डीएम ने डुमरी कटसरी प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण

SHEOHAR:  जिला पदाधिकारी,शिवहर श्री विवेक रंजन मैत्रेय(भा.प्र.से.) द्वारा प्रखण्ड कार्यालय,डुमरी कटसरी एवं अंचल कार्यालय, डुमरी कटसरी का निरिक्षण किया जहाँ उनके द्वारा बिहार सरकार की प्रायोजित योजनाओं कार्यान्वयन का निरिक्षण…
SHEOHAR;डीएम ने डुमरी कटसरी प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
शिवहर समाचार

SHEOHAR*रुचि महिला ग्राम संगठन में किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन*

SHEOHAR*रुचि महिला ग्राम संगठन में किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन*शिवहर/तरियानी: जिले के तरियानी प्रखंड अंतर्गत बेलहिया पंचायत के रुचि जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित…
SHEOHAR*रुचि महिला ग्राम संगठन में किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन*
शिवहर समाचार