बिहार के लिए हजारों करोड़ की परियोजनाओं का ऐलान करते हुए पीएम मोदी पटना सासाराम फोरलेन सड़क का शिलान्यास करेंगे. साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे. नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास पीएम मोदी मोदी करेंगे. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 निहत्थे मासूमों की हत्या कर दी गई थी. दो दिन बाद 24 अप्रैल को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी जिले का दौरा किया.
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद PM मोदी का पहला बिहार दौरा
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आतंक को मिट्टी में मिलाने की बात कही. पीएम मोदी की घोषणा के बाद सेना ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया. पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकाने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक बार फिर पीएम मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं.
हजारों करोड़ की परियोजनाओं का कर सकते हैं ऐलान
हालांकि पीएम मोदी के दौरे को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है. बिहार में राजनीतिक दलों की तरफ से चुनावी सरगर्मियां तेज कर दी गई हैं. पीएम मोदी के दौरे से चुनावी शंखनाद का आगाज हो सकता है. बिक्रमगंज की सभा में पीएम मोदी के संबोधन पर लोगों का ध्यान रहेगा. पीएम मोदी के दौरे से बीजेपी में उत्साह का संचार है. सभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी नेताओं को दी गई है.