SHEOHAR*ग्रामीण स्तर पर लगा एसपी का जनता दरबार,14 आवेदन का किया गया निपटारा*
Today SHEOHAR News
शिवहर-पिपराही थाना क्षेत्र के दो स्थान देकुली धर्मपुर और छतौना बाजार पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा आज शाम जनता दरबार का आयोजन किया है. जहां 7 पंचायत के सैकड़ो लोग इस जनता दरबार में पहुंचे है. जिसमें 14 लोग अपनी समस्या को लेकर आए थे और एसपी को अपनी समस्या बताए हैं. जहां एसपी ने तुरंत इसका समाधान किया है. जनता दरबार के बाद एसपी ने आम जनता से पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली है. जहां आम जनता ने अपना सुझाव एसपी पास प्रकट किया है. आम जनता ने कहा कि अभी जिला में पुलिसिंग व्यवस्था बहुत बेहतर है. जहां दोषी व्यक्ति को बक्सा नहीं जाता है और निर्दोष व्यक्ति को फसाया नहीं जाता है. पुलिस इंसाफ अच्छा से करती है. आज के एसपी के जनता दरबार मे सेकड़ो की संख्या में लोग पहुँचे थे. देकुली धर्मपुर में 05 लोग छतौना में 09 लोगो अपनी समस्या रखी है. सभी का समाधान कर दिया गया है. आम लोगो ने बताया कि गांव गांव एसपी पहुँचकर आम जनता की समस्या सुन रहे है उनके द्वारा बेहतर कदम उठाया गया है. मौके पर एएसपी प्रेमचंद सिंह, सदर डीएसपी सुशील कुमार, इंस्पेक्टर मंजर आलम, पिपराही थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता, कमरौली के पूर्व मुखिया दीपू वर्मा व अन्य मौजूद।