SHEOHAR;सब्जी मंडी के एक दुकान में लगी आग से 25 लाख से अधिक की जली सम्मान,
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधा कांत गुप्ता ने दुकानदार को हर संभव सहयोग करने का दिया भरोसा
Today sheohar news
शिवहर: सब्जी मंडी में मुकेश साह (वैष्णवी कास्मेटिक सेंटर) के दुकान में रविवार की देर रात आग लग गई, आग की लप्टे इतनी तेज थी कि देखते देखते पूरी कास्मेटिक की दुकान जल कर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में 25 लाख से अधिक का सम्मान जल कर राख होने की संभावना जताई गई है। शिवहर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह बीजेपी के जिला मंत्री राधा कांत गुप्ता ने ने घटना की सूचना मिलते ही देर रात हो दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सरकार से सहायता दिलाने हेतु सहयोग करने का भरोसा दिया, राधा कांत गुप्ता ने जिला प्रशासन नगर परिषद से अनुरोध करते हैं कहा कि ग़रीब व्यक्ति की दुकान था इसका पुरा परिवार इसी पर आश्रित था, मुकेश को जो छति हुईं हैं उस क्षति को पूर्त्ति कराने हेतु सरकार तक भेजा जाए। ताकि मुकेश को कुछ राहत मिल सके।
पिडित दुकानदार मुकेश साह बताया कि केनरा बैंक से लोन लेकर यह धंधा शुरू किया था, अब तो मैं लूट गया। राधा कांत गुप्ता ने केनरा बैंक वाले से मुलाकात कर लोन माफ करने के लिए की उपाय पूछा और माफ करने की गुहार लगाई।