SHEOHAR ; एक ही रात दो घरों में बड़ी चोरी, लाखों की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ*
*माधोपुर अनंत गांव में चोरों का आतंक, पुलिस जांच में जुटी*
SHEOHAR:-* जिले के शिवहर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर अनंत गांव में बीती रात चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। रविंद्र शाह और चंद्रकिशोर शाह के घरों में देर रात घुसे चोरों ने नगदी, जेवरात समेत अन्य कीमती सामानों की चोरी कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी की घटना मंगलवार देर रात करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है, जब दोनों परिवार गहरी नींद में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। करीब 2:00 बजे जब परिजनों की नींद खुली तो घर के सामान बिखरे हुए मिले, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही रात में ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह में डायल 112 की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। छानबीन के दौरान कुछ सामान खेतों में फेंका हुआ पाया गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने जल्दीबाज़ी में कुछ सामान वहीं छोड़ दिया।
रविंद्र शाह ने बताया कि उनके घर से लगभग 5 लाख रुपये नकद और पुत्री की शादी के लिए खरीदे गए लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए गए हैं। चोरों ने गोदरेज का लॉक तोड़कर सारा सामान चुरा लिया। इसके अलावा कई कपड़े व पेटी को चोर घर से ले जाकर खेत में फेंक गए थे।
वहीं पड़ोसी चंद्रकिशोर शाह ने बताया कि उनके घर से करीब 1 लाख रुपये नकद और लगभग 80 हजार रुपये मूल्य के जेवरात व कपड़े चोरी हुए हैं। उन्होंने बताया कि चोर पेड़ के सहारे घर के पीछे से छत पर चढ़े और फिर अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा करने की तैयारी की जा रही है। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है और वे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
ग्रामीणों ने मांग की है कि रात्रि गश्ती को सख्त किया जाए और इस घटना में शामिल चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो ताकि आमजन को राहत मिल सके।