SHEOHAR; बारिश ने लगभग पूरे बिहार में गर्मी से राहत दिला दी है। कोसी, सीमांचल और अंग प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार रात बारिश हुई। पूर्णिया और मुजफ्फरपुर समेत कुछ जिलों में मंगलवार सुबह झमाझम बारिश हुई। पटना में सुबह से ही धूप छांव का खेल जा रही है। ठंडी हवा ने मौसम को सुहाना बना दिया है। आज मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 25 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, खगड़िया जिले में बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।
पटना में सुबह से धूप छांव का खेल
इधर, पटना में सुबह से ही धूप छांव का खेल जारी है। पिछले 24 घंटे में पटना का अधिक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम ही रहा। मौसम विभाग का कहना है कि हवा में नमी के कारण उसस काफी अधिक बन रही है। इन इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र ने 24 मई तक उत्तर और पूर्वी बिहार के इलाकों में आंधी, बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट जारी किया है।