SHEOHAR ;दीमक की तरह चाट रहा है भ्रष्टाचार!” — सुधीर गुप्ता
शिवहर, बिहार — "शिवहर में बिना चढ़ावे के न फाइल चलती है, न फरियाद सुनी जाती है। जनता त्रस्त है, लेकिन शासन-प्रशासन मस्त है!" — ये तीखे और तल्ख़ शब्द जनसुराज के जिला सचिव सुधीर गुप्ता ने शनिवार को ‘शिवहर अगेंस्ट करप्शन’ कार्यक्रम के मंच से कहे। स्थान था — नवाब स्कूल, और श्रोताओं में थे वो सारे लोग, जो वर्षों से सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काटते आ रहे हैं।
सुधीर गुप्ता ने अपनी बात की शुरुआत ही आग उगलते लहज़े में की —
"शिवहर को दीमक की तरह चाट रहा है भ्रष्टाचार।"
उन्होंने कहा कि आम आदमी के हिस्से का हक़ घूस की चौखट पर दम तोड़ देता है। अधिकारी हों या निर्वाचित जनप्रतिनिधि — सबकी चुप्पी साज़िश बन चुकी है।
“जनता रो रही है, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं। दफ्तरों में दलाल बैठाए गए हैं जो बिना नज़राना लिए पानी का गिलास तक नहीं पकड़ाते,” उन्होंने व्यंग्यपूर्वक कहा।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी स्थानीय प्रशासन के प्रति गहरी नाराज़गी जताई और बताया कि राशन कार्ड से लेकर आवास योजना तक, हर योजना में भ्रष्टाचार ने पैठ बना रखी है। सुधीर गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि जिला प्रशासन ने स्थिति नहीं संभाली तो जनआंदोलन की राह अपनाई जाएगी।
"शिवहर चुप नहीं बैठेगा, अब हर मोहल्ले में करप्शन के खिलाफ बिगुल बजेगा," उन्होंने घोषणा की।