SHEOHAR: रालोमो ने जातीय जनगणना कराने के प्रति पीएम मोदी का निकाला आभार यात्रा
Today SHEOHAR News
शिवहर (3 मई ) उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने जातीय जनगणना कराने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़े प्रति आभार प्रकट करते हुए आभार यात्रा निकाला, पार्टी क़े जिला अध्यक्ष कल्याण पटेल क़े नेतृत्व में कुशहर से नबाब हाई स्कुल तक रालोमो कार्यकर्त्ता ने आभार यात्रा निकाल कर केंद्र सरकार क़े इस निर्णय क़े पक्ष में आभार प्रकट किया है,
पार्टी क़े किसान प्रकोष्ठ क़े प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया की रालोमो सुप्रीमो क़े निर्देश पर पुरे बिहार में आज हमारी पार्टी की ओर से आभार यात्रा निकली गईं है,
पार्टी क़े आईटी सेल क़े जिला अध्यक्ष करण सिंह राठौर, युवा अध्यक्ष अविनाश कुंवर, हर्ष सिंह, स्वामी बालेश्वर प्रसाद शर्मा, महेश साह ने कहा की उपेंद्र कुशवाहा हमेशे, सदन क़े बाहर एवं सदन क़े अंदर जातीय जनगणना कराने क़े लिए संघर्षरत थे, हाल में हुए बाल्मीकि नगर चिंतन शिविर में भी प्रस्ताव पारित कर देश भर में जातीय जन गणना कराने की मांग की थी, भारत सरकार ने हमारी पार्टी की मांग को स्वीकार कर ली है, जिसके लिए हम धन्यवाद देते है