SHEOHAR; पुलिस से परेशान युवक ने समाहरणालय कैम्पस में खाया जहर
Today SHEOHAR News
SHEOHAR*तरियानी थाना से परेशान एक सख्स ने मंगलवार को शिवहर समाहरणालय कैम्पस में जहर खाकर आत्म हत्या करने की कोशिश की गई, जिसे वहां उपस्थित समाहरणालय कर्मी और पुलिस कर्मियों ने उसे उठाकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है।, सख्स का नाम नीरज कुमार बताया गया हैं, जो हरनाही का रहने वाला बताया गया है, युवक ने तरियानी थाना कांड संख्या- 64/25 दर्ज कराया था, सुत्रो के अनुसार पुलिस की उपेक्षा पूर्ण रवैया से तंग आकर युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। तरियानी थाना अध्यक्ष विनय कुमार का कहना है युवक को बयान दर्ज कराने के लिए बार-बार थाना बुलाया जा रहा था, लेकिन थाना नहीं आ रहा था। हलाकि कि युवक की मृत्यु नहीं हुई है।