SHEOHAR ; पुलिस चले आपके द्बार कार्यक्रम के तहत् एसपी पहुंचे मठमसौली, चक सुरगाही और पोझियां
Today SHEOHAR News
SHEOHAR /पुलिस चले आपके द्बार कार्यक्रम के तहत् एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मंगलवार को तरियानी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगाया गया जनता दरबार, जिस जनता दरबार में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने लोगों की सुनी समस्याएं,
तरियानी थाना क्षेत्र के मठ मसौली, पोझिया, चक सुरगाही गांव में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग आयें और अपनी अपनी समस्यायें रखें। जिस एसपी ने बारी बारी से सब की समस्याएं सुनी , इस दौरान एसपी पहले मठ मसौली पहुंचे, उसके बाद चक सुरगाही और पोझिया लोगों की समस्याएं सुनी गई।