SHEOHAR*मधुरापुर कहतरवा पंचायत से पैक्स के 8 सदस्यों ने अपने पद से दिया इस्तीफा*
पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार पर सदस्यों ने लगाया दबंगता बरतनें का आरोप
SHEOHAR ; पैक्स अध्यक्ष के मनमानी और दबंगता के विरोध में प्रखण्ड क्षेत्र से मथुरापुर कहतरवा पंचायत पैक्स के सभी नवनिर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी कमिटी के 8 सदस्यों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सभी सदस्यों ने अपना इस्तीफा जिला सहकारिता पदाधिकारी को सौंपा दिया है साथ ही मिडिया को बताया कि अपने इस्तीफा का मुख्य वजह वर्तमान नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं उनके परिवार में दबंग प्रवृत्ति के लोग होना बताया है ।जिसके चलते लोग उनके साथ कार्य करने में असमर्थ हैं।
इस्तीफा से संबंधित सौंपे गए कागजात में सदस्यों ने यह भी बताया कि दबंगता के बल पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिया जाता है तथा बिल्कुल गैर कानूनी ढंग से कभी भी समिति की बैठक नहीं की जाती है और हम लोगों से बिना कोई राय विचार के अपने मन से मनमानी काम करते हैं इस कारण सभी प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। इस पैक्स सदस्यों के इस्तीफा देने से पैक्स में हलचल तेज हो गई है ।
विदित हो कि हाल ही में मथुरापुर कहतरवा पैक्स तथा कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव हुआ था। इन सारे सवालों पर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक-दो दिन में इन सारे सवालों का हम जवाब हम दे देंगे। तथा अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
सभी सदस्यों के इस्तीफा देने पर जिला सहकारिता कार्यालय से जानकारी दी गई सहकारिता पदाधिकारी मौके पर नहीं है आवेदन ले लिया गया है जब उनकी छुट्टी खत्म होती है। वह उनके आने के बाद इसकी जांच होगी रिपोर्ट आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।