SHEOHAR; जातिए जनगणना को मोदी सरकार के पूरे देश में कराने के निर्णय को आरजेडी ने किया है स्वागत
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ;जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की राजद की पुरानी माँग को मोदी सरकार द्वारा मान लिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने इसे राजद की जीत बताते हुए कहा है कि इससे ओबीसी और दलित जातियों को शासन - प्रशासन एवं अर्थव्यवस्था में समुचित भागीदारी मिल सकेगी।
उन्होंने कहा है कि जातीय जनगणना के बाद विभिन्न ओबीसी एवं दलित जातियों की सामाजिक , आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति की सही जानकारी मिलेगी तथा उसके अनुसार सरकारी योजनाएं बनायी जायेंगी जिससे उनका सर्वांगीण विकास एवं उत्थान हो सके। श्रीकुमार ने कहा है जातीय जनगणना से सर्वाधिक फायदा उन जातियों को होगा जो आजादी के 77 वर्षों के बाद भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं।
प्रधान प्रवक्ता ने कहा है कि जातीय जनगणना से अगड़ी जातियों के गरीबों को भी फायदा होगा, सरकार को उनके विकास के लिए भी अलग से योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी। अगड़ी जातियों में खासकर भूमिहारों को इसका अत्यधिक लाभ मिलेगा जो अगड़ी जातियों में सबसे ज़्यादा ग़रीब हैं।
श्रीकुमार ने कहा है कि पूरे देश में जातीय जनगणना कराने के लिए पिछड़ों के मसीहा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव वर्षों से संघर्ष कर रहे थे, उन्होंने इसके लिए गालियाँ सुनी और प्रताड़ित हुए पर अब जा कर उन्हें सफलता मिली है। श्री कुमार ने शिवहर जिला के पिछड़ों, दलितों और ग़रीब अगड़ों की ओर से लालूजी के प्रति आभार प्रकट किया है।