पीएम की जन सभा में बेलसंड विधान सभा के सभी पंचायतों के लोगों की होंगी भागीदारी - ठाकुर धर्मेंद्र सिंह
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ; राष्ट्रीय लोक मोर्चा किसान प्रकोष्ठ क़े प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा है की 24 अप्रैल को मधुवनी जिला क़े बिदेश्वर स्थान में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभा में बेलसंड विधान सभा क़े सभी पंचायत से कार्यकर्त्ता भाग लेंगे,
आज उक्त कार्यक्रम की सफलता क़े लिए शिवहर एवं सीतामढ़ी क़े राजग कार्यकर्त्ताओ की संयुक्त बैठक आयोजित की गईं, जिसमे भारत सरकार क़े मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन बाबू, जनता दल यु क़े राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित राजग क़े विधायक, पुर्व विधायक एवं कार्यकर्त्ताओ ने भाग लिया