Bihar News: इस वक्त की बड़ी खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से आ रही है, जहां तेज आंधी और बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। यहां बारिश के दौरान एक विशाल पिपल का पेड़ मंदिर पर गिर गया। हादसे के वक्त बारिश से बचने के लिए एक दर्ज से अधिक लोग मंदिर में छिपे थे।जानकारी के मुताबिक, सदर प्रखंड के मानपुल थाना क्षेत्र के नगवां गांव में यह हादसा हुआ है। गुरुवार की दोपहर अचानक आई बारिश से बचने के लिए एक दर्जन से अधिक लोग मंदिर में छिपे थे, तभी तेज आंधी आई और पिपल का एक बड़ा पेड़ मंदिर पर जा गिरा।
इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में गांव के लोग मंदिर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। अबतक 7 लोगों को शव मिलने की खबर है जबकि अब भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है