Jan Suraaj Rally Patna: बिहार की राजधानी पटना में आज जन सुराज ऐतिहासिक रैली करने जा रही है. बता दें कि पटना के गांधी मैदान में होने वाली इस रैली के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. जन सुराज की बिहार बदलाव रैली को पार्टी ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है. इसको लेकर बिहार के अलग-अलग हिस्सों से लोग गांधी मैदान पहुंचने लगे हैं. वहीं जन सुराज के नेताओं ने दावा किया कि गांधी मैदान के इतिहास में इतनी बड़ी और भव्य रैली आज तक नहीं हुई है. ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले इस रैली ने सब का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.रैली को लेकर दावा किया जा रह है कि करीब 10 लाख आज लोग जुटेंगे. जिसमें 6 लाख लोगों के लिए खाना की व्यवस्था की गई हैं. बताया जा रहा है कि सुबह से हजारों लोग खाना खा चुके हैं. वहीं देर रात से रैली में शामिल होने के लिए लोग पटना पहुंचने लगे हैं. जन सुराज ने इस रैली को बिहार बदलाव रैली नाम दिया है. जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. कहा जा रहा है कि गांधी मैदान के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कुर्सी लगाई गई है. वहीं इसको लेकर जन सुराज नेता किशोर कुमार मुन्ना ने बताया कि ऐतिहासिक रैली होगी, ऐसी रैली अभी तक नहीं हुई है.
इसके अलावा जन सुराज नेता किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि बिहार बदले सभी लोग आ रहे हैं, पटनावासी से अपील करेंगे कि बदलाव में वो सहयोग दें. बताते चले कि इसी साल यानी 2025 में ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसे में चुनाव के लिहाज से प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की यह बड़ी तैयारी है.