Tejashwi Yadav-Mallikarjun Kharge Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अब हलचल तेज हो गई है. जहां एक ओर से दिल्ली से केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है. वहीं बिहार से भी नेता दिल्ली पहुंचकर चुनाव से जुड़े मुद्दों पर अहम चर्चा कर रहे हैं. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज (मंगलवार, 15 अप्रैल) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं. राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच होने वाली इस अहम बैठक में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हो सकती है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव अब सीएम पद को लेकर भी कांग्रेस नेतृत्व से सीधी-सीधी बात कर सकते हैं.
सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव आज मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की बिहार चुनाव में भूमिका को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव हाल के दिनों में कन्हैया कुमार की राजनीति से नाराज नजर आ रहे हैं. कन्हैया कुमार ने अपनी पदयात्रा में उन्हीं मुद्दों को उठाया जो तेजस्वी यादव उठा रहे थे. इससे कन्हैया को तेजस्वी अपना पॉलिटिकल प्रतिद्वंदी मानते हैं. इसके अलावा पप्पू यादव भी लगातार तेजस्वी यादव के खिलाफ बयानबाजी कह रहे हैं. सूत्रों के हिसाब से इन दोनों नेताओं को कृष्णा अल्लावरु का समर्थन मिल रहा है. इसी का नतीजा था कि राहुल गांधी के पिछले बिहार दौरे से वह दूरी बना लिए थे