बिजली कटने पर स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को सरकार से आरजेडी ने हर्जाना देने की है मांग
Todaysheoharnrws.com
SHEOHAR/ जिला राजद के प्रधान प्रवक्ता शिशिर कुमार ने 5 मिनट से अधिक बिजली कटने पर प्री पेड स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं को हर्जाना देने की माँग सरकार से की है। उन्होंने पिछले 18 घंटों से शिवहर नगर परिषद के वार्ड - 21 फतहपुर में बिजली की आपूर्ति बंद रहने पर आक्रोश व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा है कि अक्सर बिजली के बार - बार और अनिश्चित काल तक कटे रहने से घरेलू और व्यावसायिक कार्यों के अतिरिक्त उपभोक्ताओं के समक्ष पेयजल का संकट भी उपस्थित हो जाता है। बिजली से चलनेवाली अन्य आवश्यक सेवाएं भी ठप हो जाती हैं जिससे लोगों के समक्ष गंभीर कठिनाइयाँ उत्पन्न हो जाती हैं।
श्रीकुमार ने कहा है बिहार सरकार निजी बिजली कंपनियों से साजिशन महंगी बिजली ख़रीद कर देश में सबसे महँगी बिजली राज्य के उपभक्ताओं को बेचती है और उपभोक्ताओं को अनुचित तरीक़े से लूटकर भारी मुनाफा कमाने पर ख़ुद ही अपनी पीठ भी थपथपाती है। निजी कंपनियाँ सरकारी अधिकारियों को घूस दे कर किस तरह बिजली का दाम तय कराती हैं , यह अमेरिका में अदानी पर चल रहे मुकदमे एवं बिहार सरकार के एक बड़े अफ़सर संजीव हंस की गिरफ्तारी से अब स्पष्ट हो गया है।
उन्होंने कहा है कि जब अकाउंट में पैसा ख़त्म होते ही उपभोक्ताओं की बिजली कट जाती है तो अकाउंट में पैसा रहते बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर हर्जाना मिलना उनका अधिकार है। उन्होंने बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर प्रतिमिनट की दर से उपभोक्ताओं को हर्जाना देने की माँग सरकार से की है।