SHEOHAR; बारिश से अंबा उतरीं वार्ड नं 4 की बिगाड़ दी है सूरत
Today SHEOHAR News
SHEOHAR:रुक रुक कर हो रही बारिश से पिपराही प्रखंड के अंबा उतरीं पंचायत के वार्ड नंबर 4 की सड़कों पर फैले जलजमाव से इसकी सूरत बिगाड़ दिया है।
इस जल जमाव से मुहल्ले वासियों की परेशानी बढ़ा दिया है। बताया गया है इस वार्ड की यह समस्या विगत दस वर्षों से है, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते है। वोट के समय आते हैं आश्वासन देकर चले जाते हैं। लेकिन फिर नज़र नहीं पड़ते। प्रशासन एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों के ध्यान में है फिर इसका समाधान नहीं होने से थोड़ी ही बारिश होने पर मुहल्ले वासियों की परेशानी बढ़ जाती है।