Bantodaysheoharnewsk Timing: बैंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार बैंक के टाइमिंग में बड़ा बदलाव होने वाला है। साथ ही अब हफ्ते में केवल पांच दिन ही काम होगा। शनिवार औऱ रविवार को छुट्टी दी जाएगी। दरअसल, आने वाले समय में बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन ही खुलेंगे और शनिवार व रविवार को पूर्ण अवकाश रहेगा। बता दें कि बैंक कर्मचारियों लंबे समय से को सप्ताह में दो दिन की छुट्टी की मांग कर रहे थे। वहीं अब उनकी ये मांग पूरी होने वाली है।
केंद्र से मंजूरी का इंतजार
जानकारी अनुसार भारतीय बैंक संघ (IBA) और बैंक कर्मचारी यूनियनों के बीच इस प्रस्ताव पर समझौता हो चुका है और दोनों पक्षों ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अब सिर्फ केंद्र सरकार की औपचारिक मंजूरी का इंतजार है। माना जा रहा है कि यह नया नियम 2025 में लागू हो सकता है।
ग्राहकों के लिए भी बदलेगी टाइमिंग
बता दें कि, नए नियम के तहत बैंक कर्मचारी केवल सोमवार से शुक्रवार तक ही काम करेंगे। बैंक खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार बैंक का नया समय सुबह 9:45 से शाम 5:30 बजे तक हो सकता है। सरकार बैंकिंग समय में करीब 40 मिनट की बढ़ोतरी कर सकती है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
क्या है अब तक की स्थिति?
वर्तमान में देशभर के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। बाकी शनिवारों को बैंक खुले रहते हैं। लेकिन प्रस्ताव के लागू होते ही सभी शनिवारों को भी अवकाश रहेगा। यह प्रस्ताव भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ भी चर्चा के लिए भेजा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Negotiable Instruments Act के तहत बैंक को सप्ताह में दो दिन की छुट्टी को कानूनी मान्यता दी जा सकती है।
2025 में अप्रैल महीने की प्रमुख बैंक छुट्टियां
1 अप्रैल: अकाउंट क्लोजिंग के कारण मेघालय, मिजोरम, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद
5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जयंती (हैदराबाद में अवकाश)
6, 12, 13, 20, 26, 27 अप्रैल: रविवार और शनिवार की नियमित छुट्टियां
10 अप्रैल: महावीर जयंती
14 अप्रैल: डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती
15 अप्रैल: बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू
16 अप्रैल: बोहाग बिहू (गुवाहाटी में अवकाश)
18 अप्रैल: गुड फ्राइडे (अधिकांश राज्यों में बैंक बंद)
21 अप्रैल: गरिया पूजा (अगरतला में अवकाश)
29 अप्रैल: भगवान परशुराम जयंती (शिमला में अवकाश)
30 अप्रैल: बसवा जयंती और अक्षय तृतीया (बेंगलुरु में बैंक बंद)
2015 से की जा रही थी मांग
गौरतलब हो कि, बैंक यूनियन लंबे समय से सप्ताह में पांच कार्यदिवस की मांग कर रही थी। दिसंबर 2023 में पहली बार इस पर आईबीए और यूनियनों के बीच समझौता हुआ था। इसके बाद 8 मार्च 2024 को IBA और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन के बीच एक ज्वाइंट नोट पर हस्ताक्षर हुए, जिसमें इस बदलाव की रूपरेखा तय की गई। अब उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति देगी और 5-दिवसीय बैंकिंग प्रणाली को लागू किया जाएगा, जिससे बैंक कर्मचारियों को राहत और बैंकिंग व्यवस्था में आधुनिकता का समावेश हो सकेगा।