Patna Crime News: राजधानी पटना में अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चार अपराधियों ने घर में घुसकर सदस्यों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूटपाट की. आभूषण एवं नगदी की विशेष रूप से लूटपाट की गई है.घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही पटना के सिटी एसपी पूर्वी डॉo केo रामदास ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से भी बात की. बताया जा रहा है कि घटना में लूटपाट करोड़ों रुपए की है. जहां, आभूषण, जेवरात समेत कैश भी अपराधियों ने लूट लिया है.
इस घटना को परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर अंजाम दिया गया है. पुलिस ने डॉग स्क्वाड की टीम और एफएसएल की टीम को बुलाया है, मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
बता दें कि प्रदेश में आए दिन इस तरह की घटनाओं को बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे प्रतीत होता है कि अब इन अपराधियों के मन में पुलिस का ज़रा भी खौफ नहीं रहा है. ऐसे में अब समय आ गया है कि पुलिस कमर कस ले और इन अपराधियों की ऐसी दुर्गति करे कि इस तरह उत्पात मचाने के ख्याल से ही उनकी रूह काँप उठे.