अब बिहार कांग्रेस के नेताओं में इस नए नियम को लेकर भारी बेचैनी है. एक तरह समय कम है और इतने कम समय में वे अपने फॉलोवर्स की संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा भी नहीं कर सकते. नेताओं को डर है कि अगर इन शर्तों पर सख्ती से अमल किया गया तो सभी सीटिंग 19 विधायक भी बेटिकट हो सकते हैं. इनमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल हैं.
दरअसल, राहुल गांधी के बिहार दौरे के समय कांग्रेस के नेशनल वार रूम के चेयरमैन और पूर्व आईएएस शशिकांत सेंथिल ने नेताओं को यह पहाड़ सा लक्ष्य दिया है. वरिष्ठ नेताओं और जिलाध्यक्षों को दिए प्रेजेंटेशन में सेंथिल ने यह भी बताया कि कैसे आप अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ा सकते हैं. पार्टी ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अब इस नए लक्ष्य के सामने कोई भी कांग्रेसी नेता आसपास भी नहीं ठहर पा रहा.
कन्हैया कुमार बिहार कांग्रेस के नेताओं में सबसे आगे दिख रहे हैं. उनके फेसबुक पर 14 लाख, एक्स पर 22 लाख फॉलोवर्स हैं. राज्यसभा सदस्य और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के फेसबुक पेज पर 3 लाख 71 हजार फॉलोवर्स हैं. उनके एक्स हैंडल पर 27.2 हजार फॉलोवर्स हैं. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि ये दोनों नेता विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
नए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और अजीत शर्मा की बात करें तो प्रदेश अध्यक्ष राजेश को फेसबुक पर 1.34 लाख लोग फॉलो करते हैं. एक्स पर 4530 लोग ही उनके फॉलोवर हैं. अजीत शर्मा को फेसबुक पर 24 हजार और एक्स पर 8126 लोग फॉलो करते हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को फेसबुक पर 13 हजार तो एक्स पर 8634 लोग फॉलो करते हैं.