तेजस्वी यादव की इस लोकलुभावन योजना के जवाब में अब सत्तारूढ़ एनडीए सरकार ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है. राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने चिरैया विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बताया कि आगामी एक-दो माह में नीतीश सरकार भी महिलाओं के लिए ₹2500 प्रति माह की सहायता योजना की घोषणा कर सकती है.
इतना ही नहीं, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन की राशि को भी वर्तमान 400 से बढ़ाकर 1500 किए जाने का प्रस्ताव अगले कैबिनेट बैठक में पास होने की संभावना है. इस प्रस्ताव के जरिए एनडीए सरकार सीधे तौर पर तेजस्वी यादव की योजना को चुनौती देने के मूड में है. मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने बताया कि मिशन 2025 के तहत यह योजना एनडीए सरकार का मेगा प्लान है, जिससे महिलाओं, युवतियों, बुजुर्गों और विधवाओं को सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह योजनाएं सिर्फ चुनावी वादा नहीं, बल्कि सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा होंगी.
एनडीए की इस रणनीति को राजद की योजना के जवाबी वार के रूप में देखा जा रहा है, जिससे आगामी चुनाव में महिला मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके. अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है.