पोस्टर में लिखा गया है, "अपराधियों की सरकार अपराधियों के लिए. चंद दिनों में सैकड़ों हत्याएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री के मुंह से ध्वस्त कानून-व्यवस्था पर एक शब्द भी नहीं निकला." इसके साथ ही जिलेवार आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश हर मोर्चे पर फेल हैं, उनसे गृह विभाग भी नहीं संभल रहा, ये पोस्टर के जरिए दर्शाया गया है. पोस्टर में गिरिराज सिंह, हरी भूषण ठाकुर बचौल, अनुराग ठाकुर एवं जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की भी तस्वीर है. उनके पीछे हिंसा भड़काने की तस्वीर है. लिखा है- "नफरत और दंगाई की दुकान हैं."
'गरीबों की आवाज लालू का राज'
वहीं पोस्टर में लालू की भी तस्वीर है जिसके साथ लिखा है, "गरीबों की आवाज, लालू यादव का राज. जिस समाज के साथ होता था अत्याचार उसको सांसद और विधायक की कुर्सी पर लालू ने बैठाया."
पोस्टर में NDA के घटक दलों पर भी निशाना
पोस्टर में बिहार का मैप दिखाया गया है जिसमें एनडीए में शामिल जेडीयू का चुनाव चिह्न तीर, लोजपा रामविलास का चुनाव चिह्न हेलीकॉप्टर, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का चुनाव चिह्न कड़ाही, राष्ट्रीय लोक मोर्चा का चुनाव चिह्न गैस सिलिंडर दिख रहा है. बीजेपी इनको एक बोतल में कैद कर रखी है ये दिखाया गया है.
आरजेडी की नेता संजू कोहली ने लगवाया पोस्टर
चुनावी साल में लगातार आरजेडी अलग-अलग मुद्दों पर नीतीश समेत एनडीए की घेराबंदी कर रही है. अब चुनाव में इस कवायद से कितना लाभ होगा यह समय बताएगा. पोस्टर आरजेडी की नेता संजू कोहली द्वारा लगवाया गया है. नीतीश के सेक्युलर एवं सुशासन बाबू वाली छवि में आरजेडी डेंट मारने की कोशिश कर रही है.