विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी प्लूरल्स पार्टी
प्लूरल्स पार्टी की सुप्रीमों पुष्पम प्रिया विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर तैयारी में लग गई हैं. वह जिलों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही हैं. लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत करा रही हैं. वह कार्यकताओं को विस चुनाव की तैयारी कैसे करनी है, इसके टिप्स भी दे रहीं हैं.
विस चुनाव की तैयारी को लेकर मंगलवार को सीतामढ़ी पहुंची पुष्पम प्रिया ने बैठक के बाद मीडिया से भी बात की और अपनी चुनावी रणनीति के कुछ अंश साझा किए. पुष्पम प्रिया ने बताया कि वह बिहार में बदलाव लाना चाहती हैं, इसी मकसद से वर्ष 2020 में पार्टी का गठन किया. विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं. उन्होंने कहा कि अब पुरानी राजनीति के बदौलत बिहार में बदलाव संभव नहीं है.
विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे तो विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है. 2020 में किसी दल से गठबंधन नहीं करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब उस निर्णय में थोड़ा बदलाव कर अब गठबंधन करने पर विचार कर रही हैं. वह उसी दल से हाथ मिलाएगी, जिसके पास बिहार की दशा व दिशा बदलने का कोई प्लान होगा. सिर्फ जुमला गढ़ने वाले दल से हाथ मिलाना संभव नहीं है.