SHEOHAR; 10 वर्ष से चल रहे जमीन विवाद का ग्राम कचहरी में हुआ निपटारा
Today sheohar news
SHEOHAR: ग्राम कचहरी पंचायत स्तर पर न्याय के साथ विश्वास प्रदान करता है
इसका साक्षात प्रमाण यह है कि दिनांक 16 ,5, 2025 को आयोजित सरपंच ग्राम कचहरी मिर्जापुर धोवाही सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार के अध्यक्षता में ग्राम कनूयानी थाना फतेहपुर जिला शिवहर निवासी रमाशंकर सहनी पिता स्वर्गीय सेमन सहनी एवं दिनेश सहनी शंभू सहनी सुरेश सहनी पिता गिरजा सहनी का 10 वर्ष से चल रहे जमीन संबंधित विवाद को ग्राम कचहरी में दोनों पक्षों की सहमति से सौहांद्रपूर्ण वातावरण में निपटारा कर दिया गया।
इसके साथ ही दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में लंबित विवादों का भी सामाधान हो गया है।
इस फैसले से दोनों पक्ष संतुष्ट दिखे।