SHEOHAR; सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिवहर नगर परिषद के तीन योजनाओं का किया शिलान्यास
Today sheohar news
SHEOHAR/मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसकी कुल लागत 4.2917 करोड़ रुपये है। यह योजनाएं बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से 'मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना' के अंतर्गत कार्यान्वित की जाएंगी।
इस कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री तथा कला एवं संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिहार के विभिन्न भागों में 947 योजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिनका कुल बजट लगभग 1000 करोड़ रुपये है।
शिवहर की योजनाओं में शामिल हैं:
वार्ड 20 में उपेंद्र साह के घर के निकट पंचमुखी मंदिर होते हुए 227 पथ तक नाली का निर्माण, जिसकी लागत 61 लाख 94 हजार 400 रुपये है।
वार्ड 17 में नबाब हाई स्कूल के दक्षिण पुल के निकट से चिकनौटा तक जाने वाली सड़क का निर्माण, जिसकी लागत 63 लाख 9400 रुपये है।
वार्ड 8 में राधा कृष्ण मंदिर से जेल रोड होते हुए पूनम देवी के घर तक पथ एवं नाली का निर्माण, जिसकी लागत 30 लाख 41 हजार 400 रुपये है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रेम शंकर सिंह, एसडीम अविनाश कुणाल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्वेता सुमन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। इन विकास योजनाओं से स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और शहरी विकास को गति मिलेगी।