सोमवार (05 मई, 2025) को रविश पटना स्थिति आरजेडी कार्यालय पहुंचा. वह नालंदा का रहने वाला है. आरजेडी कार्यालय पहुंचा तो उसके हाथों में उसकी शादी का कार्ड था. कार्ड पर लालू यादव की तस्वीर छपी थी. कार्ड पर राष्ट्रीय जनता दल का चुनावी सिंबल लालटेन भी था. कार्ड पर लिखा हुआ था, "तेज-तेजस्वी जिंदाबाद, लालू-राबड़ी जिंदाबाद."
'समाजवादी नेता नहीं रहे नीतीश कुमार'
रविश ने बताया कि लालू यादव समाजवादी नेता हैं. नीतीश कुमार अब समाजवादी नेता नहीं रहे. लालू यादव ने बहुजनो को आवाज दी है. उसने कहा, "हमने भगवान गणेश की जगह लालू प्रसाद यादव की तस्वीर इसलिए लगाई है क्योंकि लालू यादव युगपुरुष हैं."
तेज प्रताप और तेजस्वी को दिया कार्ड
आरजेडी सुप्रीमो का फैन इतने पर ही नहीं रुका. रविश ने बताया, "अभी मेरा कार्ड लालू यादव तक नहीं पहुंचा है, लेकिन हमने तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को कार्ड दे दिया है. हम चाहते हैं कि लालू परिवार का कोई एक सदस्य मेरे शादी में जरूर आए. उसने साफ कहा कि अगर लालू परिवार से कोई सदस्य मेरी शादी में नहीं आता है तो मैं वरमाला नहीं डालूंगा. फिलहाल इस युवक और इसकी शादी के कार्ड की चर्चा खूब हो रही है. बता दें कि युवक की शादी एक जून 2026 को है.