SHEOHAR; महिला संवाद में पांचों प्रखंडों में दो हज़ार से अधिक महिलाएं हुई शामिल
प्रखंडों में महिलाएं अपनी अनुभव और उपक्षायें किया साझा
Today SHEOHAR News
SHEOHAR;पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार, 5 मई को शिवहर जिले के सभी पांच प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के दस जीविका महिला ग्राम संगठनों में एक साथ यह संवाद आयोजित हुआ, जिसमें दो हज़ार से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अपेक्षाएं एवं अनुभव साझा किए।
खुरपट्टी पंचायत के कार्यक्रम में राज्य परियोजना प्रबंधक ने किया महिलाओं को संबोधित
तरियानी प्रखंड अंतर्गत खुरपट्टी पंचायत स्थित वर्षा जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित संवाद कार्यक्रम में राज्य परियोजना प्रबंधक (सामाजिक विकास) श्री नीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री नीरज कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक श्री गुलाम कौसर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री सुमन कुमार, ग्राम संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रीमा कुमारी तथा सखी संकुल संघ की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में श्री नीरज कुमार ने कहा कि महिला संवाद का उद्देश्य महिलाओं तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है ताकि अधिक से अधिक दीदियां इन योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं ने इन योजनाओं का लाभ उठाया है, वे अपनी सफलता की कहानी साझा करेंगी ताकि अन्य महिलाएं प्रेरित होकर आगे आएं।
प्रेरणादायक कहानियों से भरा रहा मंच
मौके पर श्रीमती मधु देवी ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है, जिससे उन्हें सम्मानपूर्वक रहने का अवसर प्राप्त हुआ। किरण कुमारी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण का लाभ मिलने की बात साझा की और बताया कि अब उनका पूरा परिवार स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गया है। वहीं राधा कुमारी, कक्षा 9 की छात्रा ने मुख्यमंत्री साइकिल योजना का लाभ मिलने की बात बताई, जिससे उसे स्कूल जाने में बहुत सुविधा हुई है।
महिलाओं ने रखीं अपनी अपेक्षाएं
महिलाओं ने संवाद में भाग लेते हुए विभिन्न अपेक्षाएं दर्ज कराईं। प्रमुख मुद्दों में सड़क निर्माण, जल निकासी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेवाओं में सुधार, महिला रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर, तथा शराबबंदी के सख्त क्रियान्वयन की मांग शामिल रही। एक महिला ने बताया कि शराबबंदी के बावजूद कुछ क्षेत्रों में शराब की उपलब्धता बनी हुई है, जिस पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।
सशक्तिकरण की दिशा में लिया गया संकल्प
जिला परियोजना प्रबंधक श्री गुलाम कौसर ने महिलाओं से आग्रह किया कि जो महिलाएं अभी तक समूह से नहीं जुड़ी हैं, वे जुड़कर जीविका की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।
कार्यक्रम के अंत में राज्य परियोजना प्रबंधक श्री नीरज कुमार ने महिलाओं को बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या एवं महिला हिंसा के विरुद्ध संगठित होकर लड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं ने महिला हिंसा एवं बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली।
मौके पर प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा।हसन, प्रबंधक कृषि अनिल कुमार, प्रबंधक सामुदायिक वित्त राजेश कुमार समेत पंचायत आयोजन दल के सदस्य मौजूद थे।