एआईएमआईएम पार्टी ने किसे बनाया अपना उम्मीदवार
असदुद्दीन ओवैसी ने एआईएमआईएम पार्टी की ओर से राणा रंजीत सिंह के नाम का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में राणा रंजीत सिंह इस सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तुमने मेरे चार विधायक तोड़े हैं. मैं उसे इस बार चौबीस बनाऊंगा. दोनों तरफ शैतान है. लालू यादव ने मेरे चार विधायक को तोड़ा था वो बिकाऊ थे. कोई बात नहीं चार गए तो चौबीस आएंगे. बिहार की जमीन पर हमारी पार्टी आबाद रहेगी.
उन्होंने कहा आगे कहा कि इस बार के चुनाव में पांच साल के लिए उनकी बत्ती गुल करना है. उन्होंने लालू यादव, भाजपा व अन्य विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश व लालू बताए कि आप दोनों ने 35 सालों में मुसलमानों के लिए क्या किया? अगर बिहार में बीजेपी है तो उसका कारण लालू यादव और नीतीश कुमार ही हैं.
सरकार और विपक्ष दोनों पर निशाना साधा
असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार और विपक्ष दोनों पर निशाना साधा और लोगों से अपील की कि जैसे आप लोगों ने वक्फ एक्ट के खिलाफ 15 मिनट के लिए बत्ती गुल की थी, उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में पांच साल के लिए इनकी बत्ती गुल करनी है.