मुज़फ्फरपुर शहर में उस समय अफरातफरी मच गई जब कोलकाता से आई कुछ लड़कियों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। पिटाई के बाद युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह घटना स्टेशन रोड से लेकर नगर थाना तक चर्चा का विषय बन गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।मारपीट और छेड़छाड़ की जांच कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि मामला एक इवेंट से जुड़ा है, जहां बुकिंग के अनुसार नहीं बल्कि किसी अन्य स्थान पर जबरन ले जाए जाने को लेकर लड़कियों ने विरोध जताया। कोलकाता से इवेंट में काम करने के लिए आई इन लड़कियों ने बताया कि उन्हें जिस जगह काम के लिए बुलाया गया था, वहां नहीं ले जाकर किसी अन्य स्थान पर ले जाया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आयोजक द्वारा उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की गई। फिलहाल नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आरोप- कंप्रोमाइज करने का दबाव बना रहे थे
घटना के विरोध में लड़कियां स्टेशन रोड पर इकट्ठा हो गईं और आरोपित आयोजक की जमकर पिटाई की। यह दृश्य देख मौके पर अफरातफरी मच गई। लड़कियों का आरोप है कि रामदयालु नगर से आए एक दबंग आयोजक ने उन्हें जबरन अपने साथ चलने को कहा। जब उन्होंने इनकार किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। लड़कियों ने यह भी आरोप लगाया कि आयोजक उन्हें "कंप्रोमाइज" करने के लिए दबाव बना रहा था।