बीपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को वेबसाइट पर नियुक्ति के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपनी कैटेगरी और विषय के अनुसार सभी रिक्तियां देख सकते हैं. अभी केवल क्लास 1 से 5 और क्लास 6 से 8 तक के लिए ही रोस्टर जारी किया गया है.
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रोस्टर अभी बाकी
बीपीएससी के अनुसार माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) के लिए शिक्षा विभाग से रोस्टर नहीं मिला है, इसलिए इन कैटेगरी का रोस्टर जारी नहीं किया गया है. फिलहाल, केवल प्रारंभिक और उच्च प्राथमिक श्रेणी के रोस्टर उपलब्ध हैं.
रिजल्ट की तारीख
बीपीएससी के सूत्रों के अनुसार क्लास 1 से 5 और क्लास 6 से 8 के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे. ये रिजल्ट 15 या 16 नवंबर को आने की संभावना है. हालांकि, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिजल्ट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
अभ्यर्थियों की संख्या और आवेदन की स्थिति
इस भर्ती के तहत कुल 86,474 पदों पर बहाली होगी. इस परीक्षा के लिए कुल 4.63 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 1.03 लाख, छठी से आठवीं के लिए 1,42,420 और नौवीं से दसवीं के लिए 1,02,450 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ध्यान देने वाली बात यह है कि बीपीएससी टीआरई 3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का कोई प्रावधान नहीं है. सभी चयनित उम्मीदवारों को तय किए गए पदों पर ही नियुक्त किया जाएगा.