KHAGARIA: घर से भागकर नाबालिग प्रेमी जोड़े ने माता रानी के मंदिर में शादी रचाई। ग्रामीणों के बीच यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। 14 साल के प्रेमी युगल की शादी देखने के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घरवालों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ घर से भागकर नाबालिग प्रेमी जोड़े ने भगवती मंदिर में शादी रचा ली। इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शादी के बाद ग्रामीणों ने दोनों को आशीर्वाद देकर इस अनोखी शादी के गवाह बनें। दरअसल, मामला खगड़िया जिले के पसराहा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां भुवनेश्वर सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार और गुंजे सिंह की पुत्री मुस्कान कुमारी के साथ पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब इस बात की भनक परिवार वालों को लगी तो युवक पर शादी का दबाव डालने लगे लेकिन इस शादी के लिए प्रेमी के परिजन तैयार नहीं थे। इसके बावजूद घरवालों के खिलाफ जाकर प्रेमी शादी करने के लिए राजी हो गया और वह गांव के भगवती मंदिर पहुंच गया।
जहां ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी युगल की शादी भगवती मंदिर में करायी गयी। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी किया। प्रेमी से पति बने अभिषेक कुमार और पत्नी बनी मुस्कान दोनों को फेसबुक पर एक दूसरे से प्यार हुआ था। 3 साल तक दोनों लगातार लुकछिप कर मिलते रहे। जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो वो इसका विरोध करने लगे।
घरवालों के विरोध के बावजूद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली और इस शादी के गवाह गांव वाले बने। अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। इतनी कम उम्र में इन दोनों ने शादी कैसे कर ली जबकि लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 21 होनी चाहिए लेकिन इन दोनों की उम्र 14 साल है दोनों नाबालिग है। इसलिए इस शादी की चर्चा इलाके में खूब हो रही है। कोई इसे गलत बता रहा है तो कोई इसे सही करार दे रहा है। लेकिन कानूनी रूप से यह शादी उचित नहीं है।