हालांकि इसकी अभी तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन आज (19 नवंबर) मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें महिला संवाद कार्यक्रम के आयोजन कराने को लेकर सीएम नीतीश ने कैबिनेट में 225 करोड़ 78 लाख की राशि पर मुहर लगा दी है. सीएम राज्य के सभी जिलों में जाकर महिला वोटर्स से मिलेंगे.
महिला वोटर्स में सीएम नीतीश की है लोकप्रियता
नीतीश कुमार समझते हैं कि बिहार में जिस तरीके से उन्होंने शासन किया ऐसे में उनका मूल वोटर बिहार की आधी आबादी यानी महिलाएं हैं. शराबबंदी कानून पर जब भी सवाल उठे तो महिलाओं के हित की उन्होंने बात की. ऐसे में अब खुद महिलाओं के बीच जाकर इस कानून पर फीड बैक लेंगे. आरक्षण की बात करें या पोशाक योजना की या फिर साइकिल योजना की इन तमाम योजनाओं के साथ सीएम नीतीश ने एक अलग वोट बैंक बिहार में बनाया है.
सीएम चेहरा पर भी जानेंगे महिलाओं की राय
ऐसे में अब सीएम नीतीश 2025 के विधानसभा चुनाव के पहले अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं. बिहार में सीएम नीतीश के चेहरे पर महिलाओं का क्या फीडबैक है? इसको परखने के लिए अब वो महिला संवाद यात्रा पर निकल रहे हैं. इसको लेकर जल्द शेड्यूल जारी किया जा सकता है.