*सिवान में जहरीली शराब पीने से मौत पर चढ़ा सियासी पारा, RJD ने नीतीश सरकार को बताया अचेत नायक*
Today sheohar news सिवान में आज शुक्रवार को जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत हुई है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आरजेडी ने आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद सत्ता पक्ष के लोग शराबबंदी की आड़ में पैरलल इकोनामी तैयार कर रहे हैं. सत्ता पक्ष के लोग अवैध शराबबंदी की कमाई से ही चुनाव लड़ रहे हैं.राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने नीतीश कुमार पर करारा हमला करते हुए कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब बिक रहा है. जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार अचेत नायक की तरह राज कर रहे हैं. इस को लेकर वह कोई जवाब नहीं देते हैं. इसका मतलब साफ है कि सरकार इसके जरिए पैरेलल इकोनामी तैयार कर चुनाव में पैसे को लगा रही है. आम जनता और गरीब जनता को अपने हाल पर ही छोड़ देना चाहती है.सिवान में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से मौत राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि पटना हाई कोर्ट ने भी साफ-साफ कह दिया है कि बिहार में शराब बंदी है और अवैध तस्करी हो रही है. बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस वाले इससे अवैध कमाई कर रहे हैं. गरीब लोगों की परेशानी हो रही है. बावजूद उसके सरकार कुछ नहीं कर रही है और लगातार जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है.