सीतामढ़ी सदर अस्पताल में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां GNM स्टॉफ आशीष शर्मा ने अस्पताल के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक राजस्थान के निवासी थे और कुछ समय से सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कार्यरत थे। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि आशीष शर्मा ने अस्पताल के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया था और दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब तक अन्य कर्मचारी दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद अस्पताल के महिला GNM व ANM स्टॉफ ने अस्पताल अधीक्षक (DS) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। स्टॉफ का आरोप है कि उन्हें समय पर छुट्टियां नहीं दी जातीं और लगातार मानसिक शोषण किया जाता है, जिससे कई कर्मचारी तनाव में है। मृतक आशीष शर्मा भी इसी तरह की प्रताड़ना से जूझ रहे थे।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, अस्पताल में मौजूद अन्य स्टॉफ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है। वहीं, अस्पताल में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है