Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाभी के मोबाइल फोन छिनने पर ननद ने फासी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना सोमवार शाम को शामपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर लौगांय गांव की है। बताया जा रहा है कि मृतिका के पिता का देहांत हो चूका है और मां बाहर काम करती है। लड़की नाबालिग थी।
मृतका की पहचान करिश्मा कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। पुछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि करिश्मा की भाभी ने उसे फोन पर किसी से बात करते हुए देख लिया था। इस पर भाभी ने अपनी ननद को बात करने से मना किया, फिर उसका मोबाइल छीन लिया। भाभी ने उसे डांट-फटकार कर समझाया भी लगाई था।
भाभी डाटने के बाद करिश्मा गुस्से में आ गई और यह कठोर कदम उठा लिया। बताया जा रहा है कि सोमवार को उसकी भाभी जब खड़गपुर गई, तो घर में अकेली करिश्मा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड की सूचना पर शामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।