Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू हो चुकी है. राज्य के प्रशासनिक महकमे में 20 मई, 2025 दिन मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार ने 12 आईईएस, 6 आईपीएस और बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अफसरों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने 12 आईईएस अफसरों का तबादला किया है. तबादले की सूची में 2019, 2020 और 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं
राज्य सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है. इनमें कई निगम के आयुक्त बदले गए हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारी टॉपर रहे शुभम कुमार को भागलपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. जबकि शैलजा पांडे को समस्तीपुर का डीडीसी बनाया गया है. 2021 बैच के आईएस सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर का उप विकास आयुक्त और प्रवीण कुमार को बेगूसराय का DDC बनाया गया है.
राज्य सरकार ने 6 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. इनमें 2012, 2013, 2016 और 2018 बैच के आईपीएस शामिल हैं. बिहार के 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. इनमें आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस अधीक्षक 2012 बैच के आईपीएस राजीव रंजन को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी बनाया गया है. जबकि 2013 बैच के आईपीएस पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई का एसपी बनाया गया है. 2016 बैच के आईपीएस अनंत कुमार राय को सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात की जिम्मेदारी दी गई है।