तीन-चार बार सुल्तानगंज आ चुकी है ज्योति
पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई है कि ज्योति मल्होत्रा पिछले कुछ समय में (लगभग जनवरी 2023 से अब तक) तीन-चार बार सुल्तानगंज आ चुकी है. ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसकी पुष्टि हुई है. उसने अजगैबीनाथ धाम की यात्रा की थी. वीडियो बनाकर शेयर भी किया था.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें ज्योति मल्होत्रा यह कह रही है कि बोल बम (देवघर) के बाद वह बासुकीनाथ जाने वाली है. वह वीडियो के जरिए कहानी सुना रही है. कहती है दो डिब्बा गंगाजल लेकर सुल्तानगंज से आते हैं और एक डिब्बा गंगाजल बाबा धाम में चढ़ाते हैं. यहां से एक डिब्बा लेकर बासुकीनाथ जाते हैं.
सुरक्षा को देखते हुए विशेष पुलिस की हुई तैनाती
अब पूरा मामला सामने आने के बाद भागलपुर की पुलिस हरकत में आ गई है. जिला प्रशासन ने अजगैबीनाथ धाम की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की है. हर एंगल से जांच शुरू कर दी गई है. विशेष पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पैनी नजर रहेगी. श्रावणी मेले में पिछली बार से ज्यादा व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी. इसको लेकर प्लान शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद कई और भी गिरफ्तारियां हुई हैं. अलग-अलग एजेंसियां जांच कर रही हैं.