मोतिहारी के कोटवा थाने की पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर इन्हें दबोचा है. गिरफ्तार तस्करों की पहचान जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा गांव (वार्ड नं- 15) निवासी शंभू गुप्ता, बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र निवासी नरेश साह और यूपी के सहारनपुर निवासी सोमपाल कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार तस्करों के पास से चार किलो 74 ग्राम अफीम और 55 हजार रुपये नकद मिले हैं. अफीम की कीमत करीब दो करोड़ के आसपास होगी. इनके पास से चार मोबाइल मिला जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. नरेश साह और सोमपाल कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है.
आरजेडी से जुड़ा है गिरफ्तार तस्कर शंभू गुप्ता
बताया जाता है कि गिरफ्तार तस्कर शंभू गुप्ता आरजेडी से जुड़ा है. वह आरजेडी मधुबन संगठन जिला के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष है. दुलमा पंचायत से मुखिया भी रह चुका है. आरजेडी के कई कार्यक्रम में वह हिस्सा लेते रहा है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर है. शंभू गुप्ता मधुबन विधानसभा से प्रत्याशी के रूप में अपना प्रचार-प्रसार करने में भी जुट गया था.
इस पूरे मामले में मोतिहारी सदर एसडीपीओ-2 जीतेश पांडेय ने सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. बताया कि मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब एवं ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कोटवा थाना क्षेत्र के दुपउ मोड़ के पास से अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 4 किलो 74 ग्राम अफीम, 4 मोबाइल के साथ 55 हजार नकद रुपया बरामद किया गया है. जब्त मोबाइल की कॉल हिस्ट्री खंगाली जा रही है जिससे अन्य तस्करों को चिह्नित किया जा सके.