SHEOHAR:शिक्षित महिला दीपक की तरह है: गुलाम कौसर, डीपीएम जीविका
Today sheohar news
SHEOHAR :ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत 29 वें दिन शुक्रवार को पांचों प्रखंड के दस पंचायत के दस ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुरनहिया प्रखंड के दोस्तियां पंचायत के लक्ष्मी जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक श्री गुलाम कौसर ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण को मजबूत आधार देने का प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति शिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिला एक दीपक के समान है जो पूरे समाज को रौशन करती है। बिहार सरकार बिहार की प्रगति में महिलाओं को पहले स्थान पर रखना चाहती है। इसलिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकार महिलाओं को शिक्षित और सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो जितना पियेगा उतना दहाड़ेगा। सरकारी योजनाओं का फायदा उठा कर महिलाएं खुद भी सशक्त हो रही हैं और समाज को भी सशक्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जीविका बिहार सरकार की महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण योजना है। आज बिहार में जीविका दीदी सबसे अधिक सजग है सशक्त मानी जाती हैं।
मौके पर मौजूद रिंकी कुमारी ने बताया कि उनके पास पक्का मकान नहीं था जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। मौसम की मार हमेशा झेलनी पड़ती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक लाख बीस हजार रुपए मिला जिसमें और पैसा मिला कर अपना पक्का का घर बनाया । अब हमारा पूरा परिवार खुश है।
आंबेडकर जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य माला देवी ने बताया कि पहले उनके पास शौचालय नहीं था। घर के बाहर शौच के लिए जाना पड़ता था। बहुत शर्म आती थी डर भी लगता था। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालय बना। अब पूरा परिवार शौचालय का उपयोग करता है।
उपस्थित दीदियों ने अपनी आकांक्षाएं भी दर्ज करवाई जिसमें पंचायत के वार्ड 9 में आंगनबाड़ी का मरमत, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मुफ्त में करने एवं प्राकृतिक मृत्यु पर कम से कम चार लाख का मुआवजा देने की मांग की। सड़क किनारे पौधा रोपड़ एवं सोलर लाइट की मांग की गई। महिलाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए पंचायत में उद्योग स्थापित करने की मांग की गई।
मौके पर प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन, युवा पेशेवर, पशुधन, दीपक कुमार क्षेत्रीय समन्वयक मधुरेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक रुपेश कुमार, अरुण कुमार, महिला पर्यवेक्षिका आदि मौजूद थीं। ऐसे ही कार्यक्रम सभी प्रखंडों में आयोजित किए गए जिसमें प्रखंड परियोजना प्रबंधक समेत पंचायत आयोजन दल एवं बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।