SHEOHAR*तरियानी चौक पर भीषण सड़क हादसा, दो घायल*
Today sheohar news
SHEOHAR: शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में तरियानी चौक पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, अपाची दहेजुआ बाइक ने यह भीषण हादसा किया था।
घायलों में एक बुजुर्ग व्यक्ति भोला माझी हैं, जिनका पिता स्वर्गीय नकु मांझी हैं, और वे ग्राम बसंत थाना तरियानी के निवासी हैं। दूसरे घायल बाइक सवार मिंटू कुमार हैं, जिनका पिता नगीना सहनी है और वे ग्राम पाहारपुर थाना तरियानी के हैं।
तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे की आगे की जांच जारी है।