SHEOHAR; तरियानी में कल होने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह विज्योत्स्व की तैयारी जोरों पर
तरियानी (22 अप्रैल ) तरियानी कॉलेज में 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह विज्योतस्व सह बाबू मैगर सिंह स्मृति समारोह का आयोजन किया गया है, जिसकी तैयारी हेतु आज ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने सोनवरसा, औरा, नरवारा, बेनीपुर, छतौनी, पचरा, तरियानी छपरा, फतहपुर में जन संपर्क कर लोगों को समारोह में आने का निमंत्रण दिया, 1857 की लड़ाई में बाबू मैगर सिंह क़े नेतृत्व में तरियानी से सैकारों वीर सपूत जगदीशपुर गए थे, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने बताया की इस समारोह में तरियानी क़े बीर बकुरो क़े बीर गाथा की चर्चा होंगी
मौके पर निर्भय सिंह, गौड़ी शंकर सिंह, हरी शंकर सिंह, ललन सिंह, मंडेला सिंह, जय राम राय सरपंच साथ थे