SHEOHAR;राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले को निष्पादन करने पर दिया गया जोर
Today SHEOHAR News
SHEOHAR; जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव व माननीय न्यायधीश ललन कुमार रजक के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आगामी 10 मई.2025 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के संबंध में विस्तार से समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने सहित न्यायालय से लेकर विभिन्न विभागों के मामले को और अधिक से अधिक निष्पादन करने पर जोर दिया गया।
निष्पादन में आने वाले मूल समस्यायों के समाधान हेतु भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में कैसे अधिक से अधिक मामले का निष्पादन किया जाए, इसपर गहन समीक्षा किया गया। बैठक में माननीय न्यायधीश सचिव ललन कुमार रजक के साथ CJM शिवहर व ACJM-I अमृत कुमार सिंह तथा Addl. S. P. शिवहर व अभियोजन सेल प्रभारी राजेश कुमार समेत जिला का सभी थाना अध्यक्ष बैठक शामिल रहे। बैठक के दौरान थाना के अध्यक्षों को निर्देश दिया गया की सभी न्यायालयों से निर्गत नोटिस का तामिला प्रतिवेदन जल्द से जल्द वापस करे ताकि प्री सीटिंग की कार्यवाही प्रारंभ की जा सके।
थाना अध्यक्ष को बताया गया कि 10 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीहे तथा विभिन्न तरह जिसका वर्षों से विवाद चल रहा है। वैसे लोगों के मामले को आपसी सहमति से निपटारे पर जोर दे।