SHEOHAR;डीएम ने कुशहर अंबेडकर आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
Today SHEOHAR News
SHEOHAR/जिला पदाधिकारी, विवेक रंजन मैत्रेय ने प्रखंड के कुशहर स्थित नवनिर्मित डॉ० अम्बेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिया दिशा-निर्देश दिए।
डीएम ने विद्यालय परिसर में शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
विद्युत संबंधित सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न करने को कहा।
सभी कक्षों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि जिला कल्याण कार्यालय के अंतर्गत संचालित डॉ० अम्बेडकर आवासीय विद्यालय को पुरनाहिया प्रखंड के किराये के भवन से स्थानांतरित कर कुशहर में नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ जिला स्थापना उप-समाहर्त्ता एवं जिला कल्याण पदाधिकारी भी उपस्थित थे।