इन जिलों में बारिश के साथ चलेगी तेज हवा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार आज राज्य के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश, बिजली चमकने और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है लेकिन यह मौसम दोपहर के बाद से प्रभावी होगा. दिन में कड़ी धूप निकलेगी.
60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निर्देशानुसार आज 26 अप्रैल की रात्रि से राज्य के मौसम में बदलाव होने की प्रबल संभावना है. मौसमी कारकों से राज्य में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय होने से आद्रता में वृद्धि हो रही है. इसके प्रभाव से बारिश और वज्रपात की गतिविधियों का दौर आज रात से 30 अप्रैल तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश 10 से 50 मिलीमीटर तक और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है. 26 से 29 अप्रैल के दौरान राज्य के कई जिलों में ओलावृष्टि तथा कुछ-कुछ जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
गया में चौथे दिन भी तापमान 43 पार
बीते शुक्रवार को राज्य के लगभग सभी जिलों के तापमान में वृद्धि रही और 19 जिलों में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया. इसमें सबसे अधिक लगातार चौथे दिन गया और डेहरी में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया तो शेखपुरा में 42.5, औरंगाबाद में 42.3, बक्सर में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राजधानी पटना सहित वाल्मीकि नगर, गोपालगंज, भोजपुर, और खगड़िया में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मोतिहारी में 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, यहां हीट वेव का असर भी दिखाई दिया. सबसे कम तापमान किशनगंज और अररिया में 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा.