रामनवमी के पावन अवसर पर शिवहर जिले में भव्य शोभायात्रा के माध्यम से रामभक्ति की एक अनुपम झलक देखने को मिली। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य धार्मिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को दो विशाल शोभायात्राएं निकाली गईं, जिन्होंने जिले भर में रामजी के जयघोष के साथ आध्यात्मिक माहौल निर्मित कर दिया।
भगवा ध्वजों से पट गया शिवहर
रामनवमी पर श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था। हाथों में भगवा ध्वज और मुख पर ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ रामभक्तों की टोलियां नगर भ्रमण पर निकलीं। एक शोभायात्रा अशोगी बाजार (पुरनहिया प्रखंड) से शुरू हुई, तो दूसरी नरवारा (तरियानी प्रखंड) से। दोनों यात्राएं विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई शिवहर शहर में एक साथ पहुंचीं। राम के स्वरूप में सजे बाल कलाकारों ने बग्घियों पर विराजमान होकर श्रद्धालुओं को रामजी की लीलाएं दिखाईं। शोभायात्रा की भव्यता और जनसैलाब के बीच वातावरण पूरी तरह राममय हो गया।
राम-जानकी मठ में महाआरती और प्रसाद वितरणमुख्य शोभायात्रा का रूट पुरनहिया से होकर सोनौल सुल्तान, कटैया, पिपराही, मेसौढ़ा, चमनपुर चौक, सरसौला खुर्द, कोठियां चौक होते हुए शिवहर शहर में खत्म हुआ। समापन पछियारी पोखर स्थित राम-जानकी मठ में महाआरती के साथ किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। माताएं और बहनें भी आरती में शामिल होने के लिए अपने घरों से पूजा की थाल सजाकर पहुंचीं और श्रीराम के चरणों में अपनी आस्था समर्पित की। फूल, शर्बत और लस्सी से हुआ रामभक्तों का स्वागतशोभायात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूलों की वर्षा, शीतल जल, लस्सी और शर्बत से रामभक्तों की सेवा की गई। पुरनहिया मठ, चमनपुर चौक, जीरोमाइल चौक सहित अन्य स्थानों पर लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया। चमनपुर चौक पर पूर्व जिला पार्षद अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशेष शर्बत वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
शोभायात्रा में जुटे सैकड़ों वाहन और हजारों श्रद्धालु
दोनों शोभायात्राओं में सैकड़ों वाहन, बग्घी और हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हर नुक्कड़ और हर चौक-चौराहे पर श्रद्धालु रामनाम का गुणगान करते नजर आए। आतिशबाजी और जयकारों के साथ जब शोभायात्रा नगर में पहुंची, तो पूरा शिवहर राममय हो गया।
प्रशासन रहा सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
शोभायात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष रंधीर सिंह, बीडीओ मोहम्मद राहिल, सीओ अनामिका कुमारी, पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस टीमें शोभायात्रा मार्ग पर पूरी मुस्तैदी से तैनात रहीं।
धार्मिक और सामाजिक संगठनों की रही सक्रिय भूमिका
शोभायात्रा में विहिप के विभाग संरक्षक राकेश तिवारी, विभाग मंत्री अशोक उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष आचार्य मणिकांत, जिला मंत्री राकेश कुमार सिंह, सह मंत्री प्रकाश मिश्र मधुकर, नगर अध्यक्ष रविरंजन, बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख रीतेश कुमार, सह संयोजक विक्की गुप्ता और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, डॉ. नूतन माला, विनय कुमार सिंह, राधाकांत गुप्ता बच्चु, रामजानकी मठ के नंदन गुप्ता, राकेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।